स्क्रोल किजिये
स्क्रोल किजिये
विकल्प सूची

सहयोग कैसे प्रदान करें?

एक डिजिटल मंदिर के निर्माण और रख-रखाव की लागत लाखों डालर्ज़ में आती हैं। वस्तुतः, भौतिक संसार में एक लघु मंदिर का निर्माण और एक डिजिटल मंदिर का साधना ऐप में निर्माण व्यय लगभग एक समान है।

एक डिजिटल मंदिर के निर्माण और रख-रखाव की लागत लाखों डालर्ज़ में आती हैं। वस्तुतः, भौतिक संसार में एक लघु मंदिर का निर्माण और एक डिजिटल मंदिर का साधना ऐप में निर्माण व्यय लगभग एक समान है। साथ ही शिल्पकृति की रचना, मंदिर और विग्रह का 3D प्रतिरूप बना कर उसे मोबाइल उपकरणों के अनुरूप तैयार करने का ख़र्च, उधारणार्थ, एक शिल्पकार को भौतिक स्तर पर विग्रह निर्मित करने के पारिश्रमिक से भी अधिक है। अन्य शब्दों में कहूँ तो, इस एप को शुल्करहित और विज्ञापन मुक्त रखने के लिए मुझे आपके आगे बढ़कर, सहभागिता करने की आवश्यकता है।

सनातन धर्म और साधना के इस पुण्यशील उद्देश्य में सहाय होने का आपका भी उतना ही उतारदायित्व बनता है जितना की मेरा। वस्तुतः पुस्तकों, ऑडीओ पुस्तकों, लाइफ़ कोचिंग और अन्य आयोजनों के द्वारा जितना भी अर्थोपार्जन मैंने किया, सर्वस्व इसमें अर्पित कर दिया, यहाँ तक की अपने विश्राम और निद्रा को भी एक ताक पर रख कर पिछले 18 महीनों से दिन-रात एक करके, अथक परिश्रम से मैं इसे यहाँ तक ले आया हूँ। साधाना के इस परोक्ष लोक के निर्माण के लिए मैं जो भी सोच और कर सकता था, वह सब किया।

अब मै श्री विद्या साधना के सम्पूर्ण लोक की रचना कर आपके और सम्पूर्ण विश्व के लिए उपलब्ध कराना चाहता हूँ, जिससे हमारी परम्परा सजीव रहे और श्री माँ की महिमा सर्वस्व विस्तारित हो। इस नव लोक के निर्माण की नून्यतम लागत US$750,000 है, साथ ही इस एप के संचालन और रख- रखाव हेतु संसाधनो और विशेषज्ञों को नियुक्त के लिए और US$250,000 की आवश्यकता है।

इस कार्य में मेरा आत्मिक संतुष्टि के अतिरिक्त कोई व्यक्तिगत लाभ नहीं है। अब, यदि आप इसमें सहभागी होना चाहें तो नीचे दिए गए फ़ॉर्म द्वारा पुनरावर्ती या एक-मुश्त रूप से सहयोग राशि प्रदान कर सकतें हैं। कृपया सहयोग राशि के मद का चयन करना ना भूलिएगा। $10000 या उससे ज़्यादा राशि प्रदान करने के लिए कृपया सम्पर्क फ़ॉर्म के ज़रिए हमें लिखिए, हम आपसे बैंक जानकारी साँझा करेंगे। अगर संसाधन उपलब्ध होते हुए भी आप दान करने के आकांक्षी नहीं है तो ईश्वर से यही प्रार्थना है, की आपको विशाल हृदय और मन प्रदान करे । और अगर आपके पास संसाधन नहीं है तो दैवी कृपा से आपको वो प्राप्त हो।

आपने यह पढ़ने में जो अमूल्य समय दिया है, मैं आभारी हूँ। हम सबकी इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका है, मुझे पूर्ण आशा है की आप अपने कर्म से पीछे नहीं हटेंगे।

~ ॐ स्वामी

patron flower

संरक्षक बनिए

वैदिक मार्ग द्वारा सर्वोत्तम आत्मिक संतुलन एवं सामंजस्य को प्राप्त करें।

sponsor flower

धर्म का प्रचार करें

साधना की यह विशिष्ठ, किफायती और अति उपयोगी पुस्तिका को स्वयं के लिए लीजिए और दूसरों को उपहारस्वरूप दीजिए।

spread flower

कॉर्प्रॉट प्रायोजन

हमारे इस उदात्त कार्य को प्रायोजित करने के अप्रतिम अवसर का अन्वेषण कर जानिए की यह आपकी संस्था के लिए कितना लाभकारी है।

दान कीजिए

जब सब यह सोचते है कि कोई दूसरा करेगा तो कोई भी कुछ नहीं करता। साधना के महायज्ञ में आहुति अर्पण करना आपका नैतिक और धार्मिक उत्तरदायित्व है। इसका शुभारम्भ आपसे ही होना चाहिए। संरक्षक बन कर, साधना के प्रति अपना समर्थन परिलक्षित कीजिए।

Donate Now

हमारी वर्तमान स्तिथी

श्री चक्र नगर

$300000 / $750000

साधना का रख-रखाव और अभिवृद्धि

$70000 / $250000

धर्म का प्रचार करें

मंत्र साधना की छोटी सी पुस्तिका को आप क्रय कर सकतें हैं। इसमें पाँच प्रमुख मंत्र और सन २०२३ तक का वैदिक पंचांग है और साथ ही साथ सूचीबद्ध रूप से आने वाले प्रमुख त्योहारों विवरण भी हैं। बहुपयोगी इस पुस्तिका को नि:शुल्क वितरण के लिए ख़रीदें या अपने आत्मीय जनों को उपहार स्वरूप प्रदान करें।

Booklet Unavailable

कॉर्प्रॉट प्रायोजक बनिए

आप चाहें तो हमारे इस विशिष्ट उद्देश्य में सम्मिलित होकर, हमारे वैश्विक उपयोगकर्ताओं के बीच अपनी उपस्तिथि अंकित करा सकतें हैं। हमारे पास आपके लिए कुल चार स्थान हैं : एक प्लैटिनम प्रोयोजक और तीन गोल्ड प्रोयोजक। अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें।

Contact Us
ऐप प्राप्त करें