




क्षण भर के लिए कल्पना कीजिए, बाहुबली और हॉलीवुड के अवतार जैसे चलचित्र कैसे निर्मित किए गए होंगे। कुछ इसी प्रकार साधना के निर्माण में भी असंख्य लोगों का अथक परिश्रम रहा। हमने तन, मन, हृदय और आत्मा से समर्पित हो आपके लिए इस धर्मनिष्ठ वैदिक ऐप का निर्माण किया है।
यह परिकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए हमने विश्वस्तरीय विशेषज्ञों की टीम बनायी। साधना के इस विश्व को स्वरूप प्रदान करने के लिए फ़्रान्स, जर्मनी, हंगरी, आर्जेंटीना, ब्राज़ील, आयरलेण्ड, स्पेन, केनेडा, इंडोनएशिया, ताइवान और भारतवर्ष से चुनिंदा उत्कृष्ट कलाकारों और सृजनकर्ताओं ने मिलकर काम किया है।
अगर आप साधना ऐप पर कार्यरत विशेषज्ञ मंडल की एक झलक देखना चाहें तो "क्रेडिट विडीओ" देखें, जो की अपने में ही एक सुंदर कलाकृति है।